‘माई स्कूल बेग‘ कार्यक्रम से सेवा मन्दिर के 200 से अधिक बच्चे लाभान्वित
उदयपुर। सेलिब्रेशन मॉल द्वारा शहर में माई स्कूल बेग कार्यक्रम के तहत् 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता से केपिटालेण्ड होप फाउण्डेशन के जरिये सेवा मन्दिर के 200 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु उनको स्कूल बेग, स्कूल चप्पलें, स्टेशनरी के साथ ही अन्य दैनिक आवष्यकता की जरूरी वस्तुएं प्रदान की गई।
केपिटालैण्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली केपिटालेण्ड मॉल एशिया द्वारा इस साल लगभग 6 लाख डॉलर से 18500 जरूरतमंद बच्चों तक सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के मुख्य वार्षिक कार्यक्रम माई स्कूल बेग के तहत सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के तहत उन पांच देश सिंगापुर, मलेशिया, जापान, चीन, भारत जहां केपिटा मॉल एशिया के मॉल का संचालन होता है, वहां के वंचित बच्चों को स्कूल एवं दैनिक आवश्याकता युक्त स्कूल बैग दिया जाता है।