उदयपुर। राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर द्वारा टॉऊनहॉल में लगाई जा रही 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहर में चल रही सर्दी की चमक का असर देखने को मिल रहा है। मेले में सर्दी से बचने के उत्पादों की बिक्री जोर पकड़ रही है।
प्रदर्शनी संयोजक बनवारीलाल गौड ने बताया कि सर्दी के जोर ने मेले में खादी के उत्पाद लेकर आये व्यायपारियेां के यहां शॉल, रजाई, कम्बल, स्वेटर, आदि की बिक्री जोर पकड़ रही है। इसके चलते पिछले दो दिनों में मेले में बिक्री 17 लाख तक पंहुच चुकी है। इसके अलावा जनता मेले में लगी अन्य स्टालों पर सूती खादी के उत्पाद कोटिंग एवं शर्टिंग, दरी, चद्दर, खेश, जाजम, सलवार सूट, टेबल कवर की खरीदी करते हुए दिखाई दिये।