पेसिफिक क्लस्टर अण्डर 15 क्रिकेट
उदयपुर। साई तथा एसएसपीएफ के तत्वावधान तथा एमडीएस स्कूल की मेजबानी में खेली जा रही पेसिफिक क्लस्टर अण्डर-15 के तहत आज खेले गये पहले मैच मे एम एम पी एस ने शिशु भारती स्कुल को 10 विकेट से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिशु भारती की पूरी टीम मात्र 32 रन बना पाई। एमएमपीएस के हर्षित द्विवेदी ने 4 तथा वर्शिल सेन तथा पार्थ आमेटा ने 2-2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए एम एम पी एस ने हर्ष जैन तथा पुलकित आमेटा के नाबाद 16-16 रनो की सहायता से बिना विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हर्षित द्विवेदी को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में सेन्ट्रल एकेडमी, अंबामाता ने डी पी एस को रोमांचक मैच मे एक विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस ने निर्धारित ओवर में 137 रन बनाये। धीरज देवड़ा ने 32 तथा योगेन्द्र सिंह ने 25 रनो का योगदान दिया। सेन्ट्रल एकेडमी के अली फराज़ ने 4 तथा इशान शर्मा ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेन्ट्रेल एकेडमी ने दिव्यांश डाबी के नाबाद 46 तथा पंकज कूमार के 44 रनो की सहायता से मैच एक विकेट रहते जीत लिया। दिव्याश डाबी को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह जानकारी उदयपुर संयोजक महेन्द्र छापरवाल ने दी।