उदयपुर। परसाद पुलिस ने आलू के बोरों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 30 लाख रूपए की शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।
परसाद थानाधिकारी भरत योगी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से होकर एक अवैध रूप से भरा शराब का ट्रक निकल रह है। रात्रि को थानाधिकारी योगी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हरिलाल, कांस्टेबल चंदूलाल, विनोद कुमार, बच्चुलाल, अमृतलाल, रमेश कुमार, जवेरचंद थाना क्षेत्र के कनकपुरा तिराहे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान ही एक ट्रक की तलाशी ली तो आलू के बोरे हटाते ही शराब की पेटिया नजर आई। ट्रक चालक ने अपना नाम किशनलाल तेली निवासी जसवंतपुरा कानोड़ और खलासी ने अपना नाम सुभाष खराड़ी निवासी सासरपुर फला माडेला उपलि धम्बोला डूंगरपुर होना बताया। ट्रक में आलू के बोरों के नीचे 485 पेटियां हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब की मिली। जिसकी बाजार में किमत 30 लाख रूपए आंकी जा रही है। इस ट्रक को गुजरात में रतनपुर बोर्डर को पार करने के बाद किसी भी होटल पर खड़ा कर फोन करने के लिए कहा था। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी ने बताया कि वे यह ट्रक कुख्यात शराब तस्कर बलीचा निवासी पवन चौधरी के कहने पर हरियाणा लेने के लिए गए थे। इस तस्कर पवन चौधरी के खिलाफ पूर्व में इसी तरह के मामले चल रहे है। पुलिस ने इसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।