ब्रेन ट्यूमर की हुई अवेक सर्जरी
उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के आसींद निवासी किशनदास वैष्णव का शहर के मेवाड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जागते हुए में ऑपरेशन कर ब्रेन ट्यूमर निकाला गया। इस अवेक सर्जरी को संभवत: राज्य में पहला मामला माना जा रहा है।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनीष छापरवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वैष्णव के दो घण्टे चले ऑपरेशन के दौरान बिना दर्द के विशेष तकनीक से होश में रखा गया। अत्यन्त संवेदनशील हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए पूरा ट्यूमर निकाल लिया गया। जागते हुए सर्जरी करते समय इस हिस्से को आसानी से पहचाना जा सकता है। ब्रेन की क्षति किये बिना और लकवे की संभावना नहीं रहती है। पूर्ण बेहोशी में मरीज कूछ भी महसूस नही कर पाता है। और लकवे की सम्भावना अधिक होती है। जागते हुए सजरी करते समय इस हिस्से आसानी से पहचाना जा सकता है। इसको छूते ही मरीज को आधे हिस्से में बेचैनी महसूस होती है।
यह अद्भुत ऑपरेशन उदयपुर मेवाड़ मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल में न्यूरो व स्पाईन विभाग के प्रमुख न्यूरो सर्जन डॉ. अजीत सिंह (एमएस, एमसीएच न्यूईरो सर्जन, एम्सघ नई दिल्लीं) एवं विजय सिंह शेखावत के नेत्तृत्व में टीम के सहयोग से सफलता पूर्ण किया गया है। मेवाड़ मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल नियमित रूप से अत्यन्त जटिल एवं क्रिटीकल सर्जरी में अपने विशेषज्ञों की टीम के साथ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
गत वर्षों से मेवाड़ हॉस्पीटल ऑर्थोपेडिक व जोड़ प्रत्यारोपण एवं रीढ़ की हड्डी के कई जटील ऑपरेशन कर रहा है और विगत 4 वर्षो से मेवाड़ क्षेत्र को मेडिकल हब बनाने में अग्रणीय रहा हैं। मेवाड़ के 20 से अधिक हॉस्पीटल राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात मे पिछले 5 वर्षों से सेवा में है। मेवाड़ मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल नियमित रूप से ग्रेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टीक सर्जरी व 24 घण्टे आईसीयू सुविधा के साथ एमआरआई, सीटी स्कै्न सुविधाएं उपलब्ध है।