उदयपुर। एकलिंगपुरा चौराहे पर एक गैस टेंकर के जाने के दौरान सेफ्टी वॉल में लीकेज होने और गैस बाहर निकलने से हडक़ंप मच गया। गैस टेंकर चालक द्वारा सूझबूझ दिखाने और समय पर अधिकारियों को सूचना करने के साथ ही अधिकारियों का साथ देने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार एक गैस टैंकर अहमदाबाद से फारूखाबाद जा रहा था। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बाईपास से होकर निकलने के दौरान एक स्पीड ब्रेकर पर स्पीड कम की तो चालक गोपाल को गैस निकलने की आवाज सुनाई दी। चालक ने गैस टैंकर खड़ा कर दिया। चालक ने इस बारे में हिरणमगरी थाने के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी। सूचना पर डिप्टी सौभाग्यसिंह, थानाधिकारी छगन पुरोहित के साथ भारी जाब्ता मौके पर गया। पुलिस ने जाते ही बाईपास को रोक दिया गया और वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर चार दमकलें बुला ली। कंपनी के अधिकारियों ने अहमदाबाद से ही गैस टैंकर चालक को फोन पर गाईड किया गया और बताया कि सैफ्टी वॉल का लीकेज कैसे बंद किया जाता है। चालक ने सैफ्टी वॉल को टाईट करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान स्थानीय आईओसी से भी अधिकारी पहुंच गए। लीकेज बंद होने के बाद टैंकर को जाने दिया गया।