उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ पॉवर ऑफ अटार्नी से जमीन का सौदा कर लाखों रूपए लेने और जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नारायण पुत्र किशन खटीक निवासी अमरूदों की बाड़ी अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसका कमलसिंह पुत्र छोगालाल चौधरी निवासी खारोल कॉलोनी से अच्छा परिचय था। कमलसिंह ने उसे चिकलवास में जमीन दिखाने का आश्वासन दिया और एक जमीन को दिखाया था। इसके साथ ही इस जमीन की पॉवर ऑफ अटार्नी भी उसे दिखाई। इस जमीन का सौदा 25 लाख रूपए में उससे किया था। उसने 20 लाख 10 हजार रूपए नकद दे दिए और 4 लाख 90 हजार रूपए चैक से दिए। आरोपी ने विक्रय ईकरार कर दिया। रजिस्ट्री करवाने के लिए कहने पर आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।