14 देशों के सौ से अधिक कलाकार बिखेरेंगे संगीत का रोमांच
उदयपुर। उदयपुर में 13 से 14 फरवरी को वल्र्ड म्युजिकल फेस्टीवल में भारत सहित 14 देशों के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार संगीत का जादू बिखेरेंगे।
उदयपुर के फतहसागर एवं रेलवे ट्रेनिंग मैदान पर आयोजित होने वाली संगीत प्रस्तुतियों में प्रतिदिन 6 कार्यक्रम होंगे। जिसमें दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक फतहसागर एवं शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक रेलवे ट्रेनिंग मैदान पर प्रस्तुतियां होंगी। प्रत्येक स्थल पर एक दिन में तीन कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। वर्ल्ड0 म्यूजिकल फेस्टीवल के निर्माता एवं निदेशक संजीव भार्गव ने बताया कि भारत एवं स्पेन के 60 वर्ष के मधुर एवं सौहाद्र्रपूर्ण रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में यह कार्यक्रम अहम हिस्सा बनने जा रहा है। उदयपुर में अपनी तरह का यह विशेष आयोजन होगा। आम जनता के लिए प्रवेश सभी स्थलों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की रहेगी धूम : इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ए ग्रेड आर्टिस्ट दक्षिण अफ्रिका आईवरी कोस्ट के ‘‘डोबेट ज्ञानो रे‘‘ भारत के रघु दीक्षित प्रोजेक्ट व पेपोन ग्रुप की प्रस्तुतियां भी शामिल की जा रही हैं। ‘‘सहर‘‘ निदेशक श्री भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैंं।
महापौर व संभागीय आयुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा : गुरुवार को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, आईजी आनंद श्रीवास्तव, एसपी आर.पी.गोयल, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी नमृता वृष्णि, एएसपी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों पर चल रही तैयारियों का अवलोकन किया। सुरक्षा, यातायात सहित अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।