उदयपुर। गत करीब चार माह से चल रहा सुहानी सर्दी आंदोलन का समापन सोमवार को होगा। इसके तहत चार माह में दस हजार स्वे टर वितरण के मुकाबले 9659 स्वे टर वितरण करने का दावा आंदोलन के संयोजकों ने किया है।
सुहानी सर्दी आंदोलन के संयोजक प्रवीण रतलिया ने बताया कि शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों के विभिन्नल स्कूयलों के बच्चोंय को स्वेीटर निशुल्का वितरित किए गए। दूसरे चरण में घर में पड़े पुराने गरम कपड़ों का वितरण भी किया गया जो करीब साढ़े छह हजार की संख्यार तक पहुंचे। इस दौरान न सिर्फ सेलिब्रिटीज, जनप्रतिनिधि बल्कि सरकारी अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग रहा।
उन्होंरने बताया कि अब आगामी चरण में शहर के आसपास बेकार पड़ी सरकारी जमीन को विभिन्नह समाजों को आवंटित करने पर जोर दिया जाएगा ताकि उनके माध्येम से वहां अनाथाश्रम व विधवा आश्रम खोले जा सकें। इसके लिए करीब 20 समाजों का उन्हें समर्थन प्राप्तर हुआ है।