उदयपुर। बैंगलोर से प्रकाशित होने वाली कन्सलटेन्ट्स रिव्यू नामक पत्रिका ने उदयपुर के मोंक कन्सलटिंग प्रा.लि. कम्पनी के निदेशक गिरीश त्रिवेदी को देश में कन्सलटेन्सी के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर नये संसकरण में कवर पेज पर स्थान दे कर उदयपुर का गौरव बढ़ाया है।
पिछले 5 वर्षो से देश में विभिन्न क्षेत्रों में कन्सलटेन्सी देकर देश-विदेश के उद्योगों की ग्रोथ में भागीदारी निभा रहे है। गिरीश त्रिवेदी ने एमबीए करने के बाद टेलीकॉम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी योजना, मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में मोंक कन्सलटेन्सी अपनी सेवाएं दे रहा है। डॉ योगेश त्रिवेदी एवं गिरीश त्रिवेदी ने उदयपुर में 2010 में पंजीकृत कार्यालय खोलने के बाद एनसीआर गुडगंाव में दूसरा कार्यालय खोला और अपने कार्य क्षेत्र का दायरा बढा दिया। गिरीश त्रिवेदी बताते है कि उनके सलाहकार बोर्ड के सदस्यों का 120 वर्ष से अधिक का अनुभव है जो प्रतिदिन मार्केट प्लानिंग, मार्केट स्ट्रेटेजी पर विचार विमर्श कर उद्योगों को ग्रोथ करने की सलाह प्रदान करती है।
मोंक कन्सलटेन्सी के क्लाइंट्स साउथ ईस्ट एशिया, सार्क कंट्रीज, यूएस व इंडिया सहित अन्य देशों में फैले हुए हैं। इनमें कई अनुभवी कंपनियों सहित स्टार्ट अप भी शामिल हैं। यूसीसीआई के सदस्य त्रिवेदी ने बताया कि इस फर्म ने पिछले 5 वर्षो में देश के जाने माने हर क्ष्ेात्र के उद्योगों को सलाह दे कर आगे बढऩे में मुख्य भूमिका निभायी है।