उदयपुर। कृषि विवि के सीटीएई कॉलेज में मंगलवार को छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। इन छात्रों ने बेहतर प्लेसमेंट के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में वॉटर कूलर की मांग की।
जानकारी के अनुसार सीटीएई कॉलेज में मंगलवार दोपहर को कॉलेज के अध्यक्ष सुभाष सिंह राठौड़ के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सभी छात्रों ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को बाहर निकाला और अपनी मांगों को दोहराया। इन छात्रों की मांग थी कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए इन्टव्यूह करवाए जाए, कॉलेज में वॉटर कूलर लगाया जाए, हॉस्टल की स्थिति को सुधार जाए और बाथरूम को साफ रखा जाए। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद सभी ने डीन को जाकर ज्ञापन दिया।