उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का 111 वां स्थापना दिवस रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे।
सिंघवी ने कहा कि अच्छी फैलोशिप, अच्छी फ्रेंडशिप एवं अच्छे जनहित के प्रोजक्टों के कारण पिछले 111 वर्षों से विश्व के 210 देशों में अनवरत रूप से चली आ रही रोटरी ने विश्व में सेवा कार्यो के कारण अपनी एक अलग अमिट पहिचान बनायी है। भारत में रोटरी ने 1930 में कलकत्ता से अपनी सेवा यात्रा प्रारम्भ की थी, जो आज देश के कोने-कोने में पंहुच चुकी है।
सिंघवी ने बताया कि गत दिनों पहली बार कुंभलगढ़ में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फे्रन्स अनुरंजन अनेक मायनों में सफल रही। इस कॉन्फ्रेन्स का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि इस डिस्ट्रिक्ट का भाग नहीं होते हुए भी गुजरात के रोटेरियन ने इसमें भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि इस कॉन्फ्रेन्स में रोटरी अन्तर्रांष्ट्रीय के निदेशक मनोज देसाई,महात्मा गांधी के पोते ने भी भाग लेकर इसे रोटरी के सेवा कार्यो पर अपनी मुहर लगायी। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2017 में रोटरी फाउण्डेशन अपना सौंवा स्थापना दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाएगा। इसके लिए तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 111 वें स्थापना दिवस पर क्लब पदाधिकारियों एंव सदस्यों उम्मेदसिंह चौहान, मुनीष गोयल, दीपक मेहता, केपी गुप्ता, पदम दुगड़, श्रीमती राजेन्द्र चौहान, श्रीमती मुनीष गोयल सहित अनेक सदस्यों ने केक काटकर इसे धूमधाम से मनाया।