उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत तीन दिवसीय महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुभाष राजक,विशिष्ट अतिथि संस्थान की सचिव ईना राजक थे। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने की।
समारोह में स्थानीय महिलाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं को कड़ी चुनौती दी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन एकल नृत्य एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष कहा कि जिस प्रकार नृत्य को अभिव्यक्त करने के लिए लय, ताल एवं सन्तुलन की आवश्यकता होती है उसी तरह समाज के प्रत्येक वर्ग में महिलाओं को पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढऩा चाहिये।
ईना राजक ने महिला दिवस पर महिलाओं के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि आज आज महिला सिर्फ चार दिवारी में अपने आप को बन्द कर गृहणी के रूप में ही नहीं रहना चाहती वरन् अपने शक्ति प्रदर्शन एवं योग्यता के द्वारा देश का नाम रोशन करना चाहती है।
कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने बताया कि छात्राध्यापिकाओं ने राजस्थानी लोक गीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई गानों पर दर्शको ने साथ में नृत्य कर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति पोरवाल, द्वितीय स्थान सुवर्णा शार्दुल एवं तृतीय स्थान भारती खटीक ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पायल टांक एवं कंचन रानी ने किया।