व्यापार प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री को दिया पत्र
उदयपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सुखेर औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसायियों की समस्याओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को उदयपुर आगमन पर स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपा।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार आपके द्वार में भी इस शिकायत को उनके ध्यान में लाया गया था जिस पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके अभाव में कृषि भूमि पर ही मार्बल के गोदाम चल रहे हैं। यदि इस भूमि का रूपांतरण हो जाता है तो व्यवसायियों को काफी फायदा मिलेगा। व्यवसाय जगत काफी परेशानी से गुजर रहा है जिससे जूझने में उन्हें काफी सहायता मिलेगी।