निर्माण कार्य की बनेगी चेक लिस्ट
उदयपुर। झील क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम निर्माण कार्य मजबूत, टिकाऊ तथा वाटर टाइट हो इसके लिए रविवार को अम्बापोल पम्प हाउस पर निगम के इंजीनियरों तथा झील प्रेमियों की चौपाल बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि निर्माण कार्य के प्रत्येक चरण की चेक लिस्ट बनाकर उसी अनुरूप क्रियान्वन एवं निगरानी की जाए।
झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजकत्व में आयोजित बैठक में पर्यावरणविद डॉ. तेज राज़दान, पॉलिटेक्निक प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता, झील प्रेमी तेजशंकर पालीवाल, नंदकिशोर शर्मा, निगम के एसई अरुण व्यास, एक्सईएन मुकेश पुजारी सहित निगम के सीवेरज प्रभारी समस्त इंजीनियरों एवं निर्माण कार्य ठेकेदार की टीम ने भाग लिया।
बैठक में सहमति बनी कि घरों के कनेक्शन, वाटर टाइट चैम्बर व मेनहोल निर्माण, पाइप बिछाने, मजबूत जॉइंट, पम्प स्थापना सहित प्रत्येक निर्माण चरण में कोई त्रुटि अथवा चूक नहीं रह जाये, इसलिए एक विस्तृत चेक लिस्ट प्रभारी इंजीनियर, ठेकेदार को दी जाएगी। झील प्रेमी तथा विशेषज्ञ भी चेक लिस्ट के अनुसार निगरानी कर सुधार के सुझाव देंगे। इससे सम्पूर्ण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी। चौपाल से पूर्व अमरकुंड पिछोला क्षेत्र श्रमदान में प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरेलु सामग्री, मृत मछलियां, होली के जले डाण्डे एवम् जलीय घास निकाली गई एवं घाटों पर से मानव एवं पशु मल को हटाया गया।