उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के मैनेजर ने सोसायटी के निदेशकों के खिलाफ पैसे निवेश करवाकर पैसे हड़पकर भागने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद आरिफ पुत्र रशीद शेख निवासी वर्मा कॉलोनी ने समृद्धि क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के निदेशक राजेश चित्तौड़ा और इसकी पत्नी अल्का चित्तौड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने उसे इस सोसायटी में सहायक मैनेजर के रूप में काम पर रखा था। आरोपियों द्वारा लोगों से निवेश करवाने के लिए लोक लुभावनी स्कीमें बनाई। इन स्कीमों को उसने अपने परिचितों और उसके परिचितों ने लोगों को बताई। इन स्कीमों के आधार पर लोगों ने पैसों का निवेश किया और बाद में जब पैसे देने का समय आया तो दोनों सोसायटी बंद कर फरार हो गए। अब लोग उससे पैसे मांग रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।