एक लाख लोगों का महाकुंभ 19 को, 18 मध्यरात्रि को होंगे सामूहिक विवाह
उदयपुर। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले महावीर जयंती के कार्यक्रमों का आगाज गुरुवार से होगा।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आयोजन का विशेष आकर्षण 19 अप्रेल को महावीर जयंती पर एक लाख लोगों का स्वामी वात्सल्य होगा वहीं श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में 18 अप्रेल की मध्यरात्रि सामूहिक विवाह होंगे। इस बार महावीर जयंती की शोभायात्रा में झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी। झांकियों का विषय पर्यावरण, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, स्वच्छता अभियान आदि होंगे। सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को एक मई को प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर निबंध लेखन स्पर्धा होगी। इसके तहत 18 किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे।
सोनल सिंघवी के संयोजन में पहले दिन 14 अप्रेल को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में सामूहिक महावीर भक्तिगीत प्रतियोगिता होगी। 15 अप्रेल को सुषमा इंटोदिया के संयोजन में पालना सजाओ, जैन मंगल मेहंदी एवं जैन मंगल रंगोली स्पर्धाएं होंगी। ये कार्यक्रम भी तेरापंथ भवन में होंगे। 16 अप्रेल को रितु मारू के संयोजन में बड़ी एवं एमबी हॉस्पिटल में सेवा कार्यों के तहत फल, बिस्किट वितरण किए जाएंगे। 17 अप्रेल को जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नगर निगम प्रांगण में होगा। इसके संयोजन का जिम्मा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया को सौंपा गया है।
सामूहिक विवाह के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में 18 अप्रेल की मध्यरात्रि सामूहिक विवाह आयोजन होंगे। शाम 6.30 बजे नगर निगम प्रांगण से सामूहिक बारात निकलेगी जो फतह स्कूल पहुंचेगी।
संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि संस्थान की ओर से फतह स्कूल में 18 अप्रेल को ही देश के प्रसिद्ध भजन गायक विनीत-अशोक गेमावत की भजन संध्या का आयोजन होगा। मध्यरात्रि बाद यानी महावीर जयंती पर फेरे होंगे।
स्वामी वात्सल्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि 19 अप्रेल को फतह स्कूल में एक लाख लोगों का स्वामी वात्सल्य होगा। प्रत्येक चार वर्ष में एक बार यानी लीप ईयर में होने वाला यह एक लाख लोगों का महाकुंभ नगर के आकर्षण का केन्द्र होगा।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि कि 19 अप्रेल को सुबह 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फतह स्कूल पहुंचेगी। पुरुष श्वेत एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में शोभायात्रा में शामिल होंगी।
जैन जागृति सेंटर के संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि इस बार शोभायात्रा का रूट भी बदला गया है। नगर निगम से बापू बाजार होकर देहलीगेट, भूपालवाड़ी, भड़भूजा घाटी से सिंधी बाजार, मुखर्जी चौक, झीणीरेत, सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल पहुंचेगी। 150 से अधिक कार्यकर्ता शोभायात्रा का प्रबंधन संभालेंगे।
जैन सोश्यल ग्रुप के मुख्य संयोजक आरसी मेहता ने बताया कि महावीर जयंती पर 19 अप्रेल को फतह स्कूल में ही रक्तदान का कार्यक्रम भी होगा जिसमें ग्रुप के तत्वावधान में रक्तदान किया जाएगा।