फतह स्कूल में तैयारियां जोरों पर
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में फतह स्कूल प्रांगण में सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह एवं भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन 18-19 अप्रेल को होगा। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर विराट भक्ति संध्या होगी।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 18 अप्रेल को सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज का 17 वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा एवं 19 अप्रेल को सकल जैन समाज का छठां महाकुंभ (स्वामीवात्सल्य) का आयोजन फतह स्कूल प्रांगण पर होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सामूहिक विवाह संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि 18 अप्रेल को सामूहिक बारात शाम साढ़े छह बजे नगर निगम टाऊन हॉल प्रांगण से रवाना होगी और फतह स्कूल पर तोरण की रस्म के साथ सामूहिक विवाह का आगाज होगा। मध्यरात्रि सवा बारह बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि 18 अप्रेल को शाम फतह स्कूल में नाकोड़ा ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सौजन्य से रात्रि 8 बजे विनित, अशोक गेमावत भक्ति संध्या का आयोजन होगा। 19 अप्रेल को सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।
स्वामी वात्सल्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सकल जैन समाज के एक लाख सधार्मिक बंधुओं का एक छत के नीचे स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्थान के इतिहास में छठां स्वामीवात्सल्य है। समारोह के लिए 250-80 वर्गफीट का डोम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें मुख्य समारोह किया जायेगा। इसके अलावा करीब एक लाख वर्गफीट के पांडाल में महिला एवं पुरुषों के भोजन ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। सूरज सेठ के नेतृत्व में 250 हलवाई भोजन निर्माण में लगे हैं।
संस्थान के महामंत्री चंद्रशेखर चित्तौड़ा ने बताया कि स्वामी वात्सल्य के दौरान आयोजित समारोह में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया आशीर्वचन प्रदाता होंगे। आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद लुणिया करेंगे। समारोह का आगाज नाई निवासी समाजसेवी जीवन सिंह लीला देवी मेहता के द्वारा ध्वजारोहण से होगा। अन्य सम्मानीय अतिथियों में नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद नाहर होंगे।
अलंकरण 2016 से ये नवाजे जाएंगे : संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 19 अप्रेल को आयोजित भव्य समारोह में 2016 के अलंकरणों से भी समाज के विशिष्ट लोगों को अलंकृत किया जाएगा। कोसुम्बा सूरत प्रवासी मिलन एम. शाह को समाज भूषण, सूरत प्रवासी धनपतराज जैन को समाज गौरव, गोगुंदा के उद्यमी शांतिलाल दिनेश कुमार हर्षकुमार मेहता को समाज रत्न, भारतीय जैन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सम्प्रति सिंघवी को समाज विभूति, कोयम्बटूर आकोला प्रवासी प्रमोद सामर को समाज निधि, पूर्व महापौर रजनी डांगी को नारी गौरव, युवा उद्यमी एवं सीए डॉ. महावीर चपलोत को युवा रत्न और युवा उद्यमी नितुल चंडालिया को युवा गौरव अलंकरण से नवाजा जाएगा।
ये टीम जुटी : 17 वें सामूहिक विवाह एवं छठें स्वामीवात्सल्य को मूर्त रूप देने में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में गठित टीम में अध्यक्ष लोकेश कोठारी, महामंत्री चंद्रशेखर चित्तौड़ा, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोर्डिया एवं संजय खाब्या, मंत्री नीतिन लोढ़ा, कोषाध्यक्ष नरेश गदिया, संस्थान के मुख्य संरक्षक दिलीप सुराणा, पूर्व अध्यक्ष बसंतीलाल कोठीफोड़ा, संजय भंडारी, श्याम नागौरी, टीनू मांडावत, विजय सिसोदिया के अलावा, संस्थान सदस्य कीर्ति जैन, रमेश दोशी, अनिल नाहर, महेंद्र तलेसरा, दिलीप मांडोत, गुणवंत बागरेचा, कुलदीप लोढ़ा, नरेंद्र पोरवाल, रवि नाहर, रवि मांडावत, राजकुमार गन्ना, विनोद पारीवाला एवं अशोक कोठारी के साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुंडिया एवं मंत्री प्रमिला दलाल के नेतृत्व में टीम लगी हुई है।