एकतरफा करता था प्यार
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गत दिनों एकलिंगपुरा रेल्वे ट्रेक एक चौकीदार की हत्या कर शव को फेंकने के मामले में पुलिस ने मृतक के साडू को गिरफ्तार किया था। आरोपी मृतक की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी ने चार्जर से गला घोंट कर मार दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि एकलिंगपुरा में रेल्वे ट्रेक पर एक युवक का गुरूवार को एक युवक की हत्या कर शव को पटरियों पर फेंक दिया था। इस युवक की शिनाख्त उथरदा सलूम्बर हाल हिरणमगरी सेक्टर 11 निवासी संतोष (38) पुत्र पूंजालाल जैन के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतक एटीएम पर चौकीदारी करने का काम करता था और किराए पर रहता था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के साडू अजय साहू निवासी पश्चिम बंगाल हाल जयपुर को हिरासत में लिया और उदयपुर लाकर पूछताछ की। आरोपी अजय साहू मृतक संतोष की पत्नी मीना जैन से एक तरफा प्रेम करता था। अजय ने बताया कि वह मीना से शादी करना चाहता था, परन्तु मीना के परिजनों ने उसकी शादी मुम्बई में रहने वाले संतोष जैन से करवा दी थी। इसके बाद अजय ने मीना की बहन रीना से शादी की थी। अजय को यह पता चला कि संतोष अपनी पत्नी मीना के साथ उदयपुर में रह रहा है तो अजय भी पश्चिम बंगाल से जयपुर आ गया। जयपुर में अजय ने अपनी रीना को बहला-फुसलाकर मीना के नम्बर ले लिए और आए दिन उससे फोन पर बातें करता रहता था। कुछ समय पूर्व आरोपी अजय उदयपुर आया और मीना को जयपुर घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया था। जहां पर मौका देखकर उसने अपनी साली मीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मीना ने मना कर दिया तो उसे पुन: उदयपुर भेज दिया। इसके बाद आरोपी समय-समय पर मीना को फोन करता था और बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। मीना के मना करने और बातचीत बंद करने पर अजय ने मीना से शादी करने के लिए उसके पति संतोष की हत्या योजना बनाई। आरोपी अजय ने फोन कर संतोष को कहा कि उसके एक मित्र से वह पैसे मांगता है और उदयपुर आकर वह अपने इस मित्र से पैसे लेकर उसे दे देगा। इसके बाद आरोपी अजय ने जयपुर से एक चार्जर खरीदा। उदयपुर आकर संतोष को फोन किया। संतोष ने भी इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और पड़ोसी की गाड़ी लेकर वह अजय को लेने के लिए चला गया। रास्ते में गाड़ी खराब हो गई तो संतोष ने रेल्वे स्टेशन पर एटीएम के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और दोनों ऑटो में सवार होकर प्रतापनगर गए। जहां से एकलिंगपुरा की ओर गए। जहां पर ऑटो को छोड़ दिया और दोनों पैदल-पैदल ही एकलिंगपुरा रेल्वे ट्रेक की ओर रवाना हुए। रेल्वे ट्रेक के पास में अजय ने अपना फोन गिरा दिया और संतोष को उठाने के लिए कहा। जैसे ही संतोष फोन उठाने के लिए झुका तो अजय ने चार्जर से उसका घोंटना शुरू कर दिया। संतोष के मर जाने के बाद भी आरोपी अजय ने जब तक गले से चार्जर नहीं हटाया तब तक की चार्जर का तार टूट नहीं गया। इसके बाद शव को वहीं छोडक़र आरोपी तडक़े रेल्वे स्टेशन पर जाकर ट्रेन में सवार हुआ और जयपुर रवाना हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।