उदयपुर। एसीबी ने राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले दो लाख रूपए के मुआवजे के एवज में 25 हजार रूपए रिश्वत लेने वाले बड़ी सादड़ी कृषि उपज मण्डी के एक बाबू को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खेत में काम करने के दौरान किसी किसान की प्राकृतिक आपदा या आकस्मिक मौत होने पर राज्य सरकार की ओर से किसान के परिजनों को राज्य सरकार की कृषक साथी योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये देने का प्रावधान है। परवेज पुत्र मामूर शाह निवासी आंतर बडीसादडी के पिता मामूर शाह की जुलाई 2015 में खेत पर काम करने के दौरान मौत हो गई थी। इस पर परवेज शाह ने मुआवजे के लिए आवेदन किया था। परवेश शाह बड़ीसादड़ी मण्डी के कनिष्ठ लिपिक कृष्णचन्द राव से सम्पर्क किया और 2 लाख रूपए का मुआवजा देने के लिए कहा। लिपिक के बिचौलिए सद्दाम ने 25 हजार रूपए मांगे। एएसपी सोनी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और पुष्टि होने पर ट्रेप का आयोजन किया गया। पीडि़त परवेज रात्रि को 10 बजे बिचौलिए सद्दाम के साथ कृष्ण्चंद राव के घर पर गया और 11 हजार रूपए और पैसे दिए और ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया।