उदयपुर 16 पदक जीत कर प्रथम
उदयपुर। कूडो इंटरनेशनल फैडरेशन ऑफ इंडिया (केआईएफआई) की ओर से 11 मई को महाराष्ट्र के ख्ंाडाला में आयोजित हुई सातवीं नेशनल कूडो चैम्पियनशिप 2016 राजस्थान टीम ने पताका फहराते हुए 35 पदक जीते जिसमें से उदयपुर 16 पदक जीत कर राजस्थानद में प्रथम स्थान पर रहा। चेम्पियनशिप फिल्म स्टार एवं 7 डॉन ब्लेक बेल्ट शिहान अक्षय कुमार की अध्यक्षता व कूडो फेडरेशन के उपाध्यक्ष शिहान ताकाहाशी हिदेयाकी थे।
राजस्थान कूडो 6 डॉन ब्लैक बेल्ट (जापान) कूडो राजस्थान के चेयरमैन रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि टीम राजस्थान ने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 6 गोल्ड, 11 सिल्वर एवं 18 कांस्य पदकों सहित कुल 35 पदक पर कब्जा किया। इसमें 4 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 6 ब्रोन्ज सहित सर्वाधिक 16 मैडल हासिल कर उदयपुर मुख्यालय नं. 1 रहा। जयपुर ने 7, बीकानेर ने 8, अलवर ने 3, जोधपुर ने 1 पदक प्राप्त किया।
गोल्ड मैडल कुमारी राजनंदिनी मेनारिया, कार्तिकेय गुर्जर, किरण प्रकाश जोशी, मनय जोशी ने जीते वहीं लक्षिता पंवार, खुशबू डांगी, प्रियुल मेनारिया, आर्यनसिंह राजावत, मनीष चावत एवं मौनिक जोशी एवं कांस्य पदक रीना मेनारिया, रितुल मेनारिया, प्रतिभा राठौड़ एवं मा. तुक्षित तालानी, अक्षयराजसिंह जोधा, पृथ्वीराज रांकावत ने प्राप्त किए। राजस्थान टीम के कोच सेन्साए विपाश एवं निर्देशन प्रीतम सेन थे।
रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिहान अक्षय कुमार ने घोषणा की कि वे अपने खर्च पर प्रतिवर्ष 5 श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को उच्च प्रशिक्षण के लिए जापान एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थानों में भेजेंगे। समारोह में वल्र्ड कूडो फैडरेशन के शिहान ओसाडा केनिची, सात बार के चैम्पियन नाकाबिशी अकिहिको एवं शान्दाए शिबूचों भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। धन्यवाद कीफी इण्डिया के चेयरमैन सोशिहान मेहुल वोरा ने किया। समारोह में देश भर से 1200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें 300 ब्लैक बेल्टधारक थे।