हाथों हाथ तुड़वाया सड़क पर अतिक्रमण
उदयपुर। सर्वऋतु विलास क्षेत्र में सर्विस सेंटर के बाहर लग रहे जाम पर स्थानीय पार्षद पारस सिंघवी ने वाहनों को हटाने के लिए कहा तो सर्विस सेंटर के चौकीदार ने सिंघवी के साथ धक्का-मुक्की कर दी।
जानकारी के अनुसार सर्वऋतु विलास में आईस फैक्ट्री के पास में लेकसिटी होण्डा का सर्विस सेंटर है। इस सर्विस सेंटर के बाहर वाहन खड़े होने के कारण जाम लग रहा था। वहां से दुपहिया वाहन पर निकल रहे स्थानीय पार्षद और चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने अपना वाहन रोका और सर्विस सेंटर में मैनेजर को बाहर खड़े वाहनों को हटाने के लिए कहा। इस दौरान बाहर खड़ा चौकीदार कुराबड़ निवासी रघुनाथसिंह ने बाहर से ही गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। चौकीदार ने पारस सिंघवी के साथ धक्का-मुक्की की और कुर्ता फाड़ दिया। इसी दौरान भाजपा के नेताओं को और स्थानीय लोगों को पता चलने पर सर्विस सेंटर के बाहर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पर मौके पर थाने से जाब्ता भी पहुंच गया। पारस सिंघवी ने थाने में चौकीदार के खिलाफ धक्का-मुक्की और हाथापाई की रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चौकीदार कुराबड़ निवासी रघुनाथसिंह को गिरफ्तार कर लिया।