मिराज ने लांच की अच्छी वाली-गोल्ड टी, 12 ज्योतिर्लिंगों पर 351 फीट प्रतिमा बनाने का है सपना
उदयपुर। मिराज ग्रुप के चेयरमैन मदन पालीवाल का मानना है कि असफलता का अर्थ यह कि सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किए गए। कहीं न कहीं आपके प्रयासों में कमी रही, यही असफलता का कारण है। विश्व में सबसे ऊंची 351 फीट शिव प्रतिमा नाथद्वारा में लगने के बाद देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में ऐसी ही प्रतिमा लगाने की मेरी भावना है।
वे रविवार को उपली ओड़न स्थित आचरण एंटरप्राइजेज फैक्ट्री परिसर में आयोजित मिराज गोल्ड टी के लांचिंग अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंभने कहा कि मेरे सफरनामे की शुरूआत से लेकर अब तक सभी को मालूम है। 200 रूपए उधार और 4 रूपए उस पर मासिक ब्याज से शुरू किया गया सफर आज इस मकाम तक पहुंचा। इसमें अपने एम्पलॉयी तो नहीं कहूंगा, सहयोगियों का बहुत बड़ा सहयोग रहा। अच्छे आदमी मिलते गए और काम बढ़ता गया। इस दौरान पालीवाल के सफरनामे पर बनाई गई 10 मिनट की फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर 90 सेकंड के बनाए गए विज्ञापन को जीवंत रूप में मंच पर प्रदर्शित किया गया। विज्ञापन में काम करने वाले सम्राट अशोक सीरियल में सम्राट कीचक का किरदार निभाने वाले सुधांशु पाण्डे और अशोका फिल्मल में किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिषिता भट्ट ने विज्ञापन का मंच पर जीवंत प्रदर्शन किया। श्री पालीवाल ने आचरण एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक हर्ष मेहता को अच्छी वाली मिराज गोल्ड टी सौंपी।
पालीवाल ने कहा कि सुपर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों मिलाकर एक कर दें तो क्यों न एक स्टेप कम हो जाएगी और उसका फायदा एंड यूजर यानी कस्टमर को मिलेगा। यह मेरी सलाह है। यदि ऐसा हो सके तो देखें। कार्यक्रम में कश्मीर, बिहार, झांसी, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि स्थानों से भी डीलर पहुंचे।
बाद में ऑडिटोरियम में पत्रकारों से बातचीत में पालीवाल ने कहा कि मन से यदि प्रयास किए जाएं तो कोई कारण नहीं कि आप सफल नहीं हों। मंथन तो खुद को करना पड़ेगा। खुद से ज्यादा खुद को कोई नहीं जान सकता।
सीरियल कलाकार सुधांशु पाण्डे ने कहा कि श्री पालीवाल को आज नजदीक से देखा और जाना है। सचमुच वे इंसान बहुत अच्छे हैं। लोग उन्हें बहुत चाहते हैं। इसका यही कारण है कि वे बहुत सीधे और सरलमना व्यक्तित्व के धनी हैं।
रिषिता ने कहा कि इससे पूर्व मिराज रेड टी का विज्ञापन जब उन्होंंने किया तो श्री पालीवाल से मिलने का मौका मिला। उन्हें अच्छा लगा तो अब मिराज गोल्ड टी की लांचिंग में भी वे सहयोगी बनीं। आगे पालीवाल की इच्छा पर निर्भर है, तभी श्री पालीवाल ने हंसते हुए कहा कि अब डायमण्ड की लांचिंग पर भी आप ही रहेंगी। इस दौरान मिराज ग्रुप के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण दीवान, आचरण एंटरप्राइजेज के सेल्स प्रबंधक श्री राठौड़ सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
आपका आर्शिवाद सदैव मिलता रहे।
आपका आशीवाद पालीवाल वाणी समूह पर सदा बना रहे, ऐसे महापुरूष को हम सबकी की ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं…