दो दिनों में लेगी एक हजार से अधिक महिलाएं भाग
उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव संस्थान द्वारा महिला मेगा इवेन्ट के तहत सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में आज से दो दिवसीय इन्टर वूमन क्लब कम्पीटिशन मेला प्रारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र मंत्री, गोपाल काबरा, छोगालाल, मधु खमेसरा एवं घनश्याम लढ्ढा थे जबकि उद्घाटन पुष्पा राठी एवं रामनारायण कोठारी ने दोपहर में इस मेले का उद्घाटन किया।
संस्थान की संरक्षिका कौशल्या गट्टानी ने बताया कि प्रथम दिन रंगोली, मेहन्दी, साड़ी पहनना, नाटक, एकल एवं समूह गीतों की प्रस्तुति दी गई। 16 से 41 वर्ष की युवतियों एवं महिलाओं ने उपरेाक्त सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया। संस्थान द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बन संस्कार, होम मेनेजमेन्ट,पिकनिक, फैशन शो,मिस एवं मिसेस कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है।
सरिता न्याती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर में संचालित होने वाले सभी क्लबों की महिला सदस्याएं शामिल हुई है। महिलाओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। दो दिनों में एक हजार से अधिक महिलाएं भाग लेकर अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालेगी। मेले में विभिन्न प्रकार की 22 स्टालें लगायी गई। जिसमे ंकॉस्मेटिक, खाद्य सामग्री, साड़ियंा आदि थी। इन सभी स्टालों पर महिलाओं ने जमकर खरीददारी की।
श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि आज आयोजित हुई प्रतियोगिताओं मंे रंगोली में ईशा माहेश्वरी प्रथम, दीपमाला कुमावत द्वितीय, पुनीता मंडोवरा तृतीय एवं भावना श्रीमाली चतुर्थ, साड़ी रेपिंग प्रतियोगिता में प्रिंयका बल्दवा प्रथम, रीमा सोमानी द्वितीय, पुनीता राठी तृतीय, सीनियर सिटीजन में कुसुम त्रिपाठी प्रथम, ललिता शाह द्वितीय तथा आशालता तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में दीपमाला कुमावत प्रथम, भगवती मोगरा द्वितीय, मनफूल मीणा तृतीय एंव दीपिका नगारची चतुर्थ रही।