अखाड़ों, मंदिरों में लगी शिष्योंच की भीड़
उदयपुर। शहर में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लाास से मनाया गया। विभिन्न मंदिरों, देवालयों, स्थामनकों में श्रद्धालु शिष्यों ने गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लिया। गुरुजनों ने शिष्योंं को गुरु मंत्र दिया।
एसेन्ट इन्टरनेशनल सीसै स्कूल हिरण मगरी से. 3 की प्रधानाचार्या योजना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उसके पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता, कहानी, गीत एवं भजन के माध्यम से गुरू की महिमा का बखान किया गया। विद्यालय के सभी गुरूजनों का विद्यार्थियों के द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल भेंट करके अभिनन्दन किया गया। संचालन वर्षा हिण्डोनिया ने किया।
अस्थल मन्दिर में कार्यक्रम के अध्यक्ष मेवाड महामण्डलेश्वर महन्त रासबिहारी शरण शास्त्री, मुख्य अतिथि डॉ. भगवती शंकर व्यास (संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी), सारस्वत अतिथि खूबीलाल एवं हीरालाल, विशिष्ट अतिथि वैद्य रामेश्वर शर्मा, निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र द्विवेदी एवं निम्बार्क संस्कृत एसटीसी के प्राचार्य डॉ. केसरसिंह सारंगदेवोत के सानिध्य में हर्षोल्लास से गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। गुरू के अर्थ को बताते हुए कहा कि शास्त्रों में गु का अर्थ अन्धकार या मूल अज्ञान और रू का अर्थ निरोधक गुरू को गुरू इसलिए कहा जाता है वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन – शलाका से निवारण कर देता है अर्थात दो अक्षरों से मिलकर बने, गुरू शब्द का अर्थ अन्धकार को हटाने वाला प्रकाश की और ले जाने वाला गुरू कहलाता है। विशिष्ट अतिथि वैद्य रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए हम संस्कारित बने, श्रद्धावान बने, विन्रम बने, इस स्वभावों से हम वो सबकुछ हासिल कर सकते है जो प्राप्त करन में कठिनाई हो। इन्ही आशाओं के साथ सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
अखाडे में गुरू पूजन : उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला, चांदपोल में शिष्यों द्वारा व्यायामशाला के संस्थापक उस्ताद कर्णसिंह पहलवान की चरण पादुका का पूजन कर उन्हें श्रद्धाभाव से नमन किया गया। व्यायामशाला के उस्ताद डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया पूजन के पश्चात का व्यायामशाला के शिष्यों द्वारा कुश्ती, जूडो एवं शस्त्र प्रदर्शन किया गया जिसमें विजेतओं को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सुशील सेन, सुरेश अजमेरा, कुलदीप सिंह चौहान, किशन सोनी, डॉ. घनष्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, जाजी मेघवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।