पेसिफिक में इन्डक्शन एवं ओरियन्टेशन कार्यक्रम
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के नव-स्थापित कृषि महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र का सोमवार को चित्रकूट परिसर में इन्डक्सन कार्यक्रम से शुभारम्भ किया गया। तीन दिनी कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को कृषि क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते विभिन्न आयामों पर खुली चर्चा की गई।
महाविद्यालय के डीन प्रो. एसआर मालू ने कृषि को देश व राज्य की अर्थव्यवस्था की धूरी बताते हुये नवयुवकों को कृषि क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि कृषि में कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ प्राथमिक स्तर से ही कृषि शिक्षा के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम/पाठ्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर छात्रों को कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में प्रो. अमीन सिद्धिकी ने पेसिफिक विश्वविद्यालय की शिक्षा में भूमिका बताते हुये नव-स्थापित कृषि महाविद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉं. जीएल शर्मा ने नवसृजित चार वर्षिय पाठ्यक्रम के बारे में बताया कि इसके अध्ययन से भारतीय कृषि व्यवस्था की चुनौतियों का कैसे सामना किया जा सकता है।
महाविद्यालय सभागार में छात्रों के साथ आये परिजनों का भी अभिनन्दन किया गया । संचालन करते हुये व्याख्याता डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा संभाग के किसान भाइयों के लिये मौसम एवं कृषि बाजार पूर्वानुमान एवं जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलबध करवाई जा रही है ।
कुल सचिव शरद कोठारी ने बताया कि 23 अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कृषि शिक्षा एवं अनुसन्धान पर देश के ख्यातिमान कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक भाग लेंगे, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली के उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. एनएस राठौड़ होंगे।