पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने डबोक परिसर में पौधरोपण करके विद्यापीठ के सभी परिसरों में इसे अभियान के रूप में लेकर पौधे लगाए जाएंगे।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधे लगा कर उसकी सुरक्षा के साथ उसे बड़ा करना चाहिए। पौधरोपण करना तथा उसकी देख रेख कर उसे बड़ा करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरेक व्यक्ति को पौधा लगाकर उसकी देखरेख अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष पुत्र के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से हरित वृक्षों का महत्व सर्वव्यापी है। इस अवसर पर नीम, गुलमोहर, आशापाल, बिल्व पत्र, तुलसी के पौधे आंगनवाड़ी केन्द्र की 51 महिलाओं को गोद लेकर संकल्प दिलाकर पौधा रोपण किया गया। आगामी 15 दिनों विद्यापीठ के द्वारा करीब एक हजार पौधे लगाये जोयेंगे। उन्होंने कहा पर्यावरण में संतुलन रखने के लिए पेड़ों का अपना अलग ही महत्व है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा, डॉ. अर्पणा श्रीवास्ताव, डॉ. राजन सूद, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. लिली जैन सहित डबोक परिसर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।