उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 54 गरीब, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा आदि महिलाओं को निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। वर्तमान में छीपा कोलोनी में भोजन वितरण किया जा रहा है।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि समारोह में इन महिलाओं को भोजन के लिए परिचय पत्र प्रदान किये गये। परिचय पत्र पा कर सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशियां देखने को मिली।
सेन्टर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है, जहां बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिसम्बर में होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही है।
डॉ. अगवानी ने बताया कि इस कार्य में हर धर्म की महिलाएं शामिल करना है और सभी धर्म की महिलाओं की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ इन महिलाओं को दिलाया जाएगा, ताकि वे रोजगार अर्जित कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इन महिलाओं को भोजन वितरण की जिम्मेदारी पटेल सकिल के पूर्व नायब सदर हाजी सिद्दीक खान,वकील सदर सलीम खान, नायब सदर हबीब खान,इफ्तेखार खान, हाजी मुन्ना भाई ने ली है। समारोह में हज्जन जन्नत, डॉ. जाहिरा मन्सूरी, मुस्तफा रज़ा, नासिर मलिक, अजीज मोहम्मद, अफसाना पठान, नसीम बानू, शमीम बानू, अयुब खान, हाजी रफीक खान, अन्जुम, सन्जू राही मौजूद थे।