राजस्थान विद्यापीठ में महाराणा कुंभा काल केन्द्र का सांस्कृतिक समारोह
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कुंभा काल केन्द्र की ओर से एक माह चलने वाले प्रशिक्षणार्थियों का सांस्कृतिक समारोह प्रतापनगर स्थित प्रबंध अध्ययन संस्थान के सभागार में सम्पन्न हुआ।
केन्द्र प्रभारी बाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि समारोह के मुख्य कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत थे। अध्यक्षता निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने की। संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र छात्राओं को अंदर छिपी प्रतिभाओं को इन प्रशिक्षणों से निखारने का मौका मिलता है। उन्होने कहा कि विद्यापीठ कि प्रारंभिक काल से कुंभा कला केन्द्र की स्थापना की गई जहॉ वर्ष पर केन्द्र पर आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को तबला, हारमोनियम, गिटार, बेंजो, माउथ ऑरगन, गायन, एक गायन, डांस आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
थिरके युवक युवतियां : संयोजक बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागिन डांस, कालियो कूद पडियो, एकल डांस, एक गायन, समूह डांस, मिमिक्री, पधारो म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछीडा रे, निम्बुडा – निम्बुडा एवं देश भक्ति गीतों पर प्रशिक्षणार्थी खूब थिरके।