उदयपुर। लायन्स क्लब महाराणा ने आज के ढीकली पंचायत के वाड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की आठवीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली अति प्रतिभावान निर्ध्रन बालिका मीना मेघवाल को गोद लेकर उसकी आगामी शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च उठाने का निर्णय किया।
क्लब अध्यक्ष मनीष मोगरा ने बताया कि जोन चेयरमैन की अध्यक्षता में विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालय के जरूरतमंद 34 बच्चों को गणवेश व कुल 6 प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जोन चेयरमेन संजय कोठारी की अध्किारित यात्रा भी करायी गई। उन्होंने बताया कि गोद ली गई उक्त निर्धन बालिका का जब तक वह पढ़ना चाहेगी तब तक उसका शैक्षिक खर्च क्लब लायन्स क्लब महाराण द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश चक्रव्रर्ती, राजेश शर्मा, अरविन्द दोशी, विपिन लोढ़ा, विमल धर, पकंज जैन, रविन मेहता, जोन चेयरमेन संजय कोठारी सहित अनेक सदस्य मोजूद थे।