उदयपुर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती सकल अग्रवाल समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर हवन, पूजन ध्वजारोहण के साथ अग्रजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।
ध्वजारोहण कर शोभायात्रा आरएमवी कम्पाउंड से प्रारंभ हुई। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने झंडी दिखा शोभायात्रा प्रारम्भ की। कलक्ट्रे ट में आईटी की उप निदेशक शीतल अग्रवाल भी उपस्थित थी। शोभायात्रा संयोजक बालकृष्ण मोदी ने बताया कि शोभायात्रा में सबसे आगे स्केटिंग करते बच्चे चल रहे थे। उसके पीछे हाथी, शोभायात्रा की जानकारी प्रसारित करते जीप, उसके पीछे समाज का गौरव केसरिया ध्वज लिए अश्वाररोही, उसके पीछे तीन अश्वभ, तत्पश्चा,त् अग्रवाल पब्लिक स्कूल के बच्चे केसरिया पताका लहराते हुए चल रहे थे स्कुली बच्चों के पीछे मास्टर बैंड अग्रसेन महाराज की आरती गाता चल रहा था। बेंड के पीछे समाज के युवा, पुरूष पारंपरिक वेषभूषा में, फिर दिगम्बर जैन अग्रवाल स्कूल के छात्र-छात्राओं का घोष और उसके साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं जयकारे लगाते चल रहे थे।
समाज की महिलाएं युवतियां पारंपरिक वेषभुषा में सज धज कर सर पर कलष धारण की मंगलगान एवं अग्रसेन महाराज की स्तुति गाती चलरही थी। बग्गी में महाराज अग्रसेन की झांकी, अग्रवाल समाज की 18 गौत्रों की झांकी, कुल देवी, मां लक्ष्मी की बग्गी में झांकी, एक बग्गी में महाराज अग्रसेन की तस्वीर, नारायण सेवा संस्थान की झांकी चल रही थी।
शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला, सूरजपोल, अस्थल चौराहा, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट, बैंक तिराहा, बापूबाजार, सूरजपोल, गार्डन रोड होते हुए पुनः महिला विद्यालय कम्पाउण्ड में संपन्न हुई। मार्ग मे जगह-जगह समाजजनों, विभिन्न संस्थानों, संगठनों, ने स्वागत द्वार लगा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान पांचों समाज के महिला-पुरूषों युवाओं की पांरपरिक वेषभूषा की प्रतिस्पर्धा हुई।
शोभायात्रा पश्चात् मुख्य समारोह में मंच पर अग्रजनों की उपस्थिति में महाराजा अग्रसेन एवं उनके पुत्रों की झांकी में भाग लेने वाले समाज के बच्चों, मां लक्ष्मी की झांकी में भाग लेने वाली युवती, स्कूल के घोष टीम का सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच संयोजक डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य आरपी गुप्ता का माइनिंग क्षेत्र में और योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल का बेटी बचाओ अभियान, मदर्स मिल्क में अपने योगदान दिगम्बर जैन अग्रवाल स्कूल के छात्र को बोड्र परीक्षा में राजस्थान में 14 वां स्थान प्राप्त करने पर निदेशक अशोक अग्रवाल, शाला प्राचार्य एवं मास्टर बैंड को सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। समारोह पश्चात् जयकिशन के संयोजक में तैयार प्रसाद एवं संजय सिंघल के संयोजन में तैयार ठंडी छाछ समाजजनों में वितरित की गई।