उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित दस दिवसीय गरबा महोत्सव के अंतिम दिन करीब एक हजार युवक-युवतियों ने गरबा कर इस शानदार समापन किया।
कार्यक्रम संयोजक डीपी धाकड़ ने बताया कि अंतिम दिन 5 राउण्ड में करीब 1 हजार लोगों ने डांडिये खनका कर बजाज भवन को गुंजायमान कर दिया। क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर, सचिव अनिल छाजेड़ एवं अन्य रोटरी सदस्यों ने बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस मेल एवं फीमेल सहित विभिन्न वर्गों में 50 विजेताओं को पुरूस्कृत किया। अनिल छाजेड़ ने अंत में शहरवासियों एवं रोटरी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। समापन के पश्चात सभी ने माताजी की आरती की।