विवेकानंद रथ पहुंच रहे बस्तियों में, स्कूलों में चल रही हैं प्रतियोगिताएं
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। नवम्बर में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम के अंतर्गत स्कूलों में प्रतियोगिताओं का दौर जारी है। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में खासा उत्साह है। हर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं उभर कर आ रही हैं। चाहे निबंध हो या भाशण, रामचरित मानस गान हो या लोकगीत, मेहंदी हो या रंगोली, कबड्डी हो या खो-खो, रुमाल झपट्टा हो या सितोलिया.. सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागियों से मिलने और एक-दूसरे से सीखने का मौका मिल रहा है।
प्रतियोगिताओं के संयोजक सत्यप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि सोमवार को अभिनव सीसे स्कूल गायरियावास में रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता हुई। उसमें बाल वर्ग में महावीर विद्या मंदिर से. 13 प्रथम, अभिनव स्कूल द्वितीय तथा किशोर वर्ग में एमएमपीएस प्रथम व अभिनव स्कूल द्वितीय रहा।
राउमावि अम्बामाता स्कूल में जोनल स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में पायल पुजारी व समूह (गिरधर विद्या विहार), मेहंदी प्रतियोगिता में अंजुम बानो व अहसान बानो (गरीब नगर सीसे स्कूल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग व चित्रकला के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रानू सिंघवी थीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद दुर्गेश शर्मा थे। शिशु भारती गायत्री नगर में सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में वात्सल्य एकेडमी प्रथम, विद्या विहार मावि द्वितीय तथा षिषु भारती की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विद्या विहार प्रथम, मिरेण्डा स्कूल द्वितीय तथा महावीर विद्या मंदिर से. 13 तीसरे स्थान पर रहे।
द स्कॉलर एरिना में निबंध प्रतियोगिता में छठी से आठवीं वर्ग में टीएसए की ध्रुवी जैन, टीएसए की पूजा जैन व एमएमपीएस की हिमांशी वैष्णटव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। नवीं से बारहवीं में टीएसए की विदुशी जैन, टीएसए के संस्कार जैन तथा इंडो अमेरिकन की किंजल जैन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इसी तरह आशुभाषण में छठी से आठवीं वर्ग में एमएमपीएस की नमिता व सेंट एंथोनी के मनीश सोनी प्रथम व द्वितीय रहे। नवीं से बारहवीं वर्ग में सेंट एंथोनी के भव्य होड़ा प्रथम, एमएमपीएस की भव्यश्री जैन द्वितीय तथा बीएन स्कूल के बलवंत सिंह तृतीय रहे।