डिजीटल इंडिया पर सुविवि में कार्यशाला
उदयपुर. आज मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय व विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के तत्वावधान में डिजीटल इण्डिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त (उदयपुर शहर) रानू शर्मा थी जिन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से सूचना तकनीकी का सही व सार्थक उपयोग करने का आह्वान किया। डिजीटल इण्डिया के कार्यक्रम की रूपरेखा डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम के वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश देवेन्डा ने प्रस्तुत की। जिन्होंने डिजीटल इण्डिया की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी वि़द्यार्थियों को प्रदान की।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो. सी. आर. सुथार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने कहा कि आज के दिन युवाओं को जो तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है वे बाद में सरकार के दूत बन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करेंगे तो सही मायनों में इस कार्यशाला का उ६ेश्य पूरा होगा।
इस कार्यशाला में संभाग के 20 महाविद्यालय के 220 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न डिजीटल योजना ई-हॉस्पिटल, ई-लॉकर, ई-वेस्ट डिजीटल इण्डिया पर विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पोस्टर, प्रश्नोतरी व डिजीटल नवाचार प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बी. एल. आहुजा, सह अधिष्ठाता विज्ञान महाविद्यालय उपस्थिति थे। कार्यक्रम में डॉ. हरिश, डॉ. अनुजा वर्मा, डॉ. शिल्पा वर्डिया, प्रो. हनुमान प्रसाद, डॉ. शिल्पा सेठ, डॉ. सुरेश सालवी व अन्य महाविद्यालयो के प्रोग्राम ऑॅिफसर ने अपनी सराहनीय सेवाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में निर्णायक डॉ. पी.एस. राजपूत, डॉ. श्रीराम पाण्डे एवं डॉ. कुजन आचार्य थे। डॉ. हरिश ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।