हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर मंगलवार को शहर ने इतिहास रच दिया। शहर की जनसंख्या के दस प्रतिशत हिस्से ने फतहसागर की पाल पर सामूहिक सम्पूर्ण वंदेमातरम् गायन किया।
स्कूल व कॉलेज के 50 हजार से अधिक बच्चों सहित शहर के बड़े बुजुर्गों ने देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ सम्पूर्ण वंदेमातरम् गायन किया तो पूरे शहर में देशभक्ति का ज्वार उठ गया। राष्ट्रचेतना के नाद के साथ ही हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम का आगाज हुआ। उदयपुर में पहली बार हो रहे ऐसे अनूठे आयोजन में कल्याणजी आनंदजी समूह के आनंदजी के नेतृत्व में उनके और बाबला शाह समूह की सुरलहरियों ने समां बांध दिया। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई देशभक्ति गीतों की लहर रक्षामंत्री के आगमन पर चरम तक पहुंची और उसके बाद देर तक फिजाओं में गूंजी। इन सुरलहरियों पर बड़ी देर तक अनुशासन में बैठे बच्चों को जब समापन के वक्त बाबला शाह के पुत्र वैभव शाह ने देशभक्ति धुनों पर नाचने का आग्रह किया तो 940 मीटर लम्बी फतहसागर की पाल पर मानो बच्चों में देशभक्ति का ज्वार चढ़ गया। बच्चे झूम कर नाचे। उनके साथ युवा भी शामिल हो लिए।
वंदेमातरम् कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमावत ने बताया कि कुल 147 स्कूलों के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुल 485 बसों ने बच्चों को लाने के लिए दो-दो फेरे किए। कॉलेज कार्यक्रमों के संयोजक अनिल कोठारी ने बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों सहित निजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संचालन प्रदीप कुमावत, अजमेर की डॉ. दीपिका शर्मा, वंदेमातरम् सहसंयोजक सीए महावीर चपलोत ने किया।
इन संतों का रहा आशीर्वाद : -आयोजन में जम्मू के पंचवक्त्र मंदिर के महंत पंचवक्त्र गिरि जी, जैन संत सेनसूरिश्वर, हरिहर आश्रम के महंत सुंदरदास, धोलीबावड़ी रामद्वारा के महंत दयाराम आदि का आशीर्वाद मिला।
कई हस्तियां रहीं मौजूद : -राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, उद्योगपति सलिल सिंघल, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख हस्तीमल, राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, पेसिफिक समूह के संस्थापक भोलाराम अग्रवाल, गीतांजलि समूह के संस्थापक जेपी अग्रवाल, पेसिफिक विवि के प्रो. वीसी भगवतीप्रकाश शर्मा, एमपीयूएटी के वीसी डॉ. उमाशंकर शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
10 से शुरू होगा संगम : हिन्दू अध्यात्म सेवा संगम उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी ने बताया कि 10 से 13 नवम्बर तक बीएन मैदान में हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम का आयोजन होगा।