उदयपुर। राजस्थान खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर द्वारा भण्डारी दर्शक मण्डप में हो रही पन्द्रह दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी उत्पादों के बढ़ते जनता के आकर्षक के कारण इसकी बिक्री जोरों पर है। दो दिन में मेले की बिक्री साढ़े पच्चीस लाख पहुंच गई।
जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक ,खादी एवं प्रदर्शनी संयोजक प्रकाश चन्द्र गौड़ ने बताया कि जनता मेले में दूरदराज से आकर खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी में जनता मनपसन्द के उत्पाद खरीद रही है। जिस कारण सूती, रेशमी एवं उनी खादी की डिमांड बढ़ रही है। मेले के सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की खादी के उत्पादों पर दी जा रही छूट के चलते जनता इस ओर अधिक उन्मुख हो रही है।