उदयपुर में वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के प्रथम दो नंदघरों का उद्घाटन
बच्चों में सर्वागीण विकास के लिये हिन्दुस्तान जिंक कटिबद्ध : दुग्गल
उदयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने उदयपुर संभाग के प्रथम दो नंदघरों का उद्घाटन किया। भैसडाखूर्द और पाडाखादरी के नंदघरो में अब अन्य आंगनवाडी केन्द्रों की सुविधा के अलावा आधुनिक सुविधाएं जैसे मनोरंजक षिक्षा हेतु टीवी, शुद्ध पेयजल के लिये आरओ, बिजली हेतु सौलर पैनल, खिलौने, शौचालय का निर्माण किया गया है।
नंदघर परियोजना के अभियान में स्वयंसेवी संस्थान सेवा मंदिर हिन्दुस्तान जिंक की सहयोगी है। उद्घाटन पर भदेल ने कहा कि वेदान्ता नंदघर बच्चों को शिक्षा के लिए आकर्षित करेगा और इनमें दी जाने वाली सुविधाएं अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। आंगनवाडी केन्द्रों को और अधिक बेहतर बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आधुनिक बनाने के लिये नंदघर योजना षुरू की गयी है जिसमें वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक की पहल अनुकरणीय एवं प्रषंसनीय है। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी के माध्यम से बच्चों के संस्कारित भविष्य को सुनिष्चित किया जाना चाहिये। वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक की नंदघर परियोजना के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र भैसडाखूर्द एवं पाडाखादरी को नंदघर में क्रमोन्नत किया गया।
उद्घाटन समारोह में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु कटिबद्ध है। सरकार के साथ मिल कर हिन्दुस्तान जिंक आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों, महिलाओं और किसानों के लिये भी उपयोगी साबित हो एसा प्रयास किया जाएगा। उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बिजली, पानी, शौचालय सुविधा युक्त आंगनवाडी केन्द्र हो जिसका लाभ सभी को मिल सके।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि वेदान्ता द्वारा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के साथ मिलकर देशभर में 4000 आंगनवाडी केन्द्रों को नंदघर का रूप दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मावली विधायक दलीचंद डांगी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, सरपंच निर्मला नागदा, प्रधान आस्मां खां, पंचायत समिति सदस्य अल्का चौधरी, सीडीपीओ धर्मिष्ठा, सेवा मंदिर की निदेशक प्रियंका सिंह, सीएसआर हेड नीलिमा खेतान हिन्दुस्तान ज़िंक देबारी के यूनिट हेड मनोज नशीन सहित ग्रामीण एवं जिंक के अधिकारी उपस्थित थे।