उदयपुर। गोगुन्दा थानांतर्गत लम्बें समय से फरार अपराधी को पुलिस ने उसके गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उसके साथी मुख्या आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर महिला पर एसिड डालकर गंभीर घायल करने का आरोप है।
प्रकरण संख्या 197/16 धारा 341, 323, 326 क, 307/34 भादसं का अभियुक्त कृष्ण गोपाल उर्फ गोपाल पालीवाल (32) साल निवासी चांटियाखेडी पैदल बस स्टेण्ड गोगुन्दा से गांव चाटियाखेडी जाते हुए गिरफ्तार किया। प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त का साथी मुख्य अभियुक्त हरिशंकर जोशी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों अभियुक्तगणों द्वारा प्रार्थी लक्ष्मण लाल व उसकी मां मोहनी बाई निवासी ओबरा कलां को रास्ते जाते हुए रोककर मारपीट कर मोहनी बाई पर एसिड डालकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था। प्रकरण का अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक फतह सिंह कर रहे हैं।