महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन सम्मान समर्पण समारोह 5 को
कैप्टन राधिका को पन्नाधाय, प्रो. सर एन्गस डेटन जेम्स टॉड से होंगे अलंकृत
उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के इस वर्ष होने वाले 35वें वार्षिक अलंकरण समारोह में दक्षिणी राजस्थान में निवासित ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं जीविकोपार्जन हेतु यूएसए के प्रो. सर एन्गस डेटन, खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवीण स्वामी, समाज एवं परिवारों में एकता लाने वाले सबसे लम्बे धारावाहिक के सूत्रधार शैलेष लोढ़ा, वेस्ट प्लास्टिक से सडक़ बनाकर पर्यावरण जगत में हलचल लाने वाले डॉ. आर वासुदेवन को महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के अलंकरणों से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि समारोह 5 मार्च को सायं 4 बजे सिटी पैलेस उदयपुर के माणक चौक प्रांगण में होगा जिसमें उपरोक्त अलंकरण फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्दसिंह मेवाड़ प्रदान करेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण प्रोफेसर सर एन्गस डेटन को प्रदान किया जाएगा। इस अलंकरण के तहत दो लाख एक रुपये की राशि, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे। लोकप्रिय खोजी पत्रकारों में जानी मानी शख्सियत प्रवीण स्वामी को राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
हकीम खाँ सूर अलंकरण कविताओं एवं धारावाहिक के माध्यम से ओजस्वी संदेशों को प्रस्तुत कर सामाजिक सौहार्द एवं सामाजिक चेतना जगाने वाले शैलेष लोढ़ा को प्रदान किया जा रहा है। महाराणा उदयसिंह अलंकरण मदुराई के डॉ. आर वासुदेवन को अपशिष्ट प्लास्टिक को कोलतार आदि के सम्मिश्रण से सडक़ निर्माण की नई तकनीक प्रदान करने वाले पर्यावरणप्रेमी को प्रदान किया जाएगा। पन्नाधाय अलंकरण त्रिशुर की भारतीय नौवहन निगम की केप्टन राधिका मेनन को प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले उक्त चारों अलंकरणों के तहत प्रत्येक विभूति को एक लाख एक रु. नकद, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे। फाउण्डेशन के अलंकरण समारोह के संयोजक ने बताया कि इन सभी विभूतियों ने फाउण्डेशन की ओर से उन्हें प्रदत्त अलंकरण ग्रहण करने के लिए 5 मार्च को उदयपुर आने की सहमति प्रदान कर दी है।