उदयपुर। वेदान्ता के निदेशक मण्डल ने कंपनी के शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1770 प्रतिशत द्वितीय अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है जो एक रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 17 रुपये 70 पैसे है। अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 12 अप्रेल 2017 है।
इसके अलावा निदेशक मण्डल ने केयर्न इण्डिया के शेयरधारकों को 17 रुपये 70 पैसे प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की मंजूरी दी है, जो वेदान्ता लिमिटेड और केयर्न इण्डिया लिमिटेड के बीच व्यवस्थित योजना के अनुसार कंपनी के शेयरधारक बनेंगे। योजना के प्रभावित होने के बाद केयर्न इण्डिया लिमिटेड के शेयरधारकों को लाभांश भुगतान की रिकॉर्ड तिथि निश्चित की जाएगा। केयर्न इण्डिया के शेयरधारकों सहित कुल 6580 करोड़ रुपये का लाभांश दिया जाएगा।