जिला औद्योगिक सलाहकार समिति सदस्य व उद्यमियों से लिए सुझाव
उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने उदयपुर अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला औद्योगिक सलाहकार समिति सदस्य व कलड़वास चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी, चेंबर के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, महासचिव संतोष भड़भड़े, पूर्व अध्यक्ष के के शर्मा एवं अन्य उद्यमियों के साथ भेंट कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें त्वरित गति से निष्पादन कराने हेतु आश्वस्त किया।
सांसद को 4 लेन सड़क निर्माण का सुझाव : औद्योगिक सलाहकार समिति सदस्य मनोज जोशी ने सांसद को बताया कि कलड़वास में अभी 400 के लगभग उद्योग तथा 4 इंजीनिरिंग महाविद्यालय, 3 नर्सिंग कॉलेज, 2 आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी, आईटीआई, डेंटल कॉलेज तथा उमरड़ा क्षेत्र में 15 के लगभग बड़े उद्योग लगे हैं जिनके लिए एकमात्र सिंगल रोड हिरणमगरी से झामर कोटड़ा तक है जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है जो बमुश्किल एक बरसात और झेल पाएगी। यातायात की बहुलता एवम् भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए शीघ्र इसे राष्ट्रिय राजमार्गों के मापदंड पर 4 लेन सड़क करने की आवश्यकता को सांसद अर्जुन मीणा ने समझा तथा आगे इस पर सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के लिए आश्वस्त किया।
पाराखेत में अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्यों का किया निरीक्षण :
सांसद अर्जुन मीणा ने हिरणमगरी से उमारड़ा तक सड़क के निरिक्षण पश्चात् पारा खेत गांव में उदयपुर अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन कार्यों का निरिक्षण किया तथा आमान परिवर्तन को लेकर स्थानीय उद्यमियों की समस्याएं जानी। उन्होंने माना कि इस मार्ग में 2 अंडर ब्रिज की आवश्यकता है तथा इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री से बात कर इसके लिए उचित कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया।
सांसद ने ग्रीन कलड़वास मुहिम को सराहा : सांसद अर्जुन मीणा ने उद्यमियों के साथ कलड़वास ओद्योगिक क्षेत्र का निरिक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन चेंबर भवन का भी अवलोकन किया जहाँ चेम्बर की वर्तमान कार्यकारिणी, पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारि एवम् चेंबर सदस्य उद्यमियों ने सांसद का स्वागत किया। चेंबर के प्रयासों से चल रही क्लीन एन्ड ग्रीन कलड़वास मुहीम को भी सांसद अर्जुन मीणा ने सराहा।