पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के सिविल संकाय के छात्रों को औद्योगिक भ्रमण सोमवार को कराया गया। संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने बताया की छात्रों को विभिन्न निर्माण कार्यो को अवलोकन कराया गया.
छात्रों को कुम्भलगढ़ तहसील के गजपुर गांव में निर्माणधीन 2 लाख लीटर क्षमता वाले एलिवेटेड वाटर टैंक तथा मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एनीकट के निर्माण कार्य को बताया गया ।छात्रों को टैंक तथा एनीकट के निर्माण प्रक्रिया सम्बंधित विभिन्न डिज़ाइन तथा तकनिकी बिन्दुओ को विस्तारपूर्वक समझाया गया।भ्रमण में तकनिकी सहायक के रूप में पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता श्री प्रह्लाद सिंह तथा सोलंकी कंस्ट्रक्शन के श्री शिवराज सिंह सोलंकी उपस्थित रहे ।