जी.एस.टी. पर एक दिवसीय कार्यशाला
उदयपुर. होटल एसोसिएशन उदयपुर, कोमर्शियल टेक्स विभाग एवं सेन्ट्रल एक्साईस एण्ड सर्विस टेक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जीएसटी अर्वेरनेश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्घाटन सेन्ट्रल एक्साईस विभाग के कमिश्नर सी.के. जैन, प्रज्ञा केवलरमानी, अध्यक्ष भगवान वैष्णव, मुकेश कटारिया ने किया। प्रारंभ अध्यक्ष भगवान वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक दिवसीय कार्यशाला की जानकारी देते हुए जीएसटी के आने पर होटल व्यवसायी की क्या कार्य प्रणाली होगी उस पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि कमिश्नर सीके जैन ने कहा कि जीएसटी भारत के कर ढांचे में सुधार के लिए एक बडा कदम है। जीएसटी एक एकीकृत टेक्स है यह वस्तु एवं सेवाओं दोनो पर लगेगा। इसके लागू होने से पूरे देश में एक ही प्रकार अप्रत्यक्ष कर होगा।
उन्होने बताया कि इससे व्यवसायी द्वारा खरीदी गई वस्तुओं एवं सेवाअेां पर चुकाये गये जीएटी की पूरी क्रेडिट मिल जायेगी। जीएसटी के फायदे बताते हुए उन्होने कहा कि जीएसटी का रिटर्न भरना स्वयं ऑन लाईन व्यवसायी सीखे। जीएसटी कर प्रणाली सरल होने से व्यापारियों को सुविधा होगी तथा तथा समस्त कार्य ऑन लाईन होने से पारदर्शिता बनी रहेगी। डिप्टी कमिश्नर प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि जीएसटी दो स्तरो पर लगेगा सीजीएसटी एवं एसजीएसटी। सीजीएसटी का एक हिस्सा केन्द्र व एसजीएसटी का हिस्सा राज्य सरकार हो प्राप्त होगा। कार्यशाला में एक्साईज एवं सर्विस टेक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुकेश कटारिया, सहायक कमिश्नर संजय विजय, वाणिज्यिक कर अधिकारी गोपाल जैन, मनीष बक्षी, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी सुभा संादु ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में होटल एसोसिएशन धीरज जोशी, अम्बा लाल साहू, सुभाष सिंह राणावत, कमल भण्डारी, केपी अग्रवाल, आशीष छाबडा, सुदर्शन सिंह, ओम सुहालका, श्रृद्धा गट्टानी, सहित होटल व्यवसाय से जुडे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन सचिव राकेश चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद महादेव दमानी ने दिया।