सावन लाफ्टर उत्सव में डॉ. प्रदीप कुमावत देंगे वैज्ञानिक शोध आधारित जानकारियाँ
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, आलोक संस्थान, गुलाब बाग मित्र मण्डल, महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन, दूध तलाई मॉर्निंग वॉकर क्लब, भारत विकास परिशद् मेवाड़ व विवेकानन्द, पतंजलि योग समिति उदयपुर, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिंधी बाजार, साहित्य कला संगम जैसे कई संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में 23 जुलाई को गुलाब बाग में सावन हास्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि सावन हास्य योग में योग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमावत उदयपुर की जनता को पिछले कई समय से हास्य योग के माध्यम से सेवा दे रहे है। 23 जुलाई को गुलाब बाग में डॉ. प्रदीप कुमावत प्रातः 7 से 8 बजे तक आमजन को हास्य योग की शोध आधारित वैज्ञानिक जानकारियंा देंगे तथा हास्य योग से होने वाले उपचारात्मक प्रयोगों के बारे में भी बतायेंगे।
डॉ. धींग ने बताया कि डॉ. कुमावत के माध्यम से रोटरी क्लब एक हास्य योग की श्रृंखला चलाएगा जो विभिन्न स्थानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जोड़ने के लिये रोटरी क्लब आलोक इन्टरेक्ट क्लब के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।
निःशुल्क मेडला हास्य लाफ्टर कार्यक्रम गुलाब बाग में सरस्वती पुस्तकालय के सामनें आयोजित किया जाएगा। पहली बार रजिस्टेªशन करके आगे होने वाले सभी कार्यक्रमों में जो लोग जुड़ना चाहेंगे उनको जोड़ने का प्रयास भी किया जायेगा।
हास्य योग विषेशज्ञ डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि वह कनाड़ा, अमेरिका और भारत के बैंगलुरू में हुए हास्य योग पर किय गये प्रयोगांे के आधार पर अब तक की गई शोध की विस्तृत जानकारी तथा बीमारियों पर होने वाले इसके अच्छे प्रभाव के बारे में आमजन को जानकारी दी जायेगी।
हास्य योग विषेशज्ञ डॉ. कुमावत ने बताया कि हास्य योग केवल हंसने की प्रक्रिया नहीं वरन् अपने आप में पूर्ण योग है तथा किस तरह हास्य योग योग के समकक्ष आकर पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है।