उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो फेडरेशन द्वारा अलवर के लक्ष्मीबाई कॉलेज मे ंआयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में उदयपुर के छात्रों ने 4 स्वर्णपदक जीत कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी। इस प्रतियोगिता में 237 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
ग्लोबल मार्शल आर्ट्स एकेडमी की निदेशिका मोनिका प्रजापत ने बताया कि उदयपुर ने इस प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण सहित कुल 9 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। जिसमें बालिका सब जूनियर वर्ग 8 वर्ष में संयोगिता सेन ने कास्यं पदक, 10-12 वर्ष में पल्लवी पुरोहित कास्यं,सीनियर वर्ग में 55 किग्रा भार वर्ग में भारती जैन ने गोल्ड मेेडल जीता।
इसी प्रकार बालक वर्ग में सब जूनियर केटेगरी में 9 वर्ष में युवराज बेंजामिन रजत, वीर जैन ने कास्यं पदक, ईशान बंसल ने स्वर्ण पदक, दक्ष जैन ने रजत पदक, सीनियर वर्ग में अन्डर 19 में नील एन्ड्रू डेलेमोस ने स्वर्ण एवं अन्डर 21 में तनेश जोशी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
उदयपुर टीम की कोच शान्दाए मोनिका प्रजापत एवं टीम मेनेजर शान्दाए भारती जैन थी। ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान खेलसंघ के सहायक मंत्री संदीप यादव थे।