प्रसिद्ध डाइटीशियन और डायट क्लिनिक संस्थापक शीला सेहरावत ने किया क्लिनिक का दौरा
उदयपुर। उदयपुर में डाइट क्लिनिक के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लेण्डमार्क होटल में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें डाइट क्लिनिक से हुए लाभ जानने के लिये डाइट क्लिनिक की संसथापक शीला सहरावत आमजन से मुलाकात की।
डाइटीशियन शीला सेहरावत ने डाईट क्लिनिक से लाभ प्राप्त कर चुके ग्राहकों के साथ अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि डाइट क्लिनिक वजन घटाने और चिकित्सकीय दुनिया में एक स्थापित नाम है और इसके अस्तित्व के बाद से एक लाख से अधिक ग्राहकों संतुष्ट हुए है। डाइट क्लिनिक में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित और अनुभवी डाईटीशियन और न्यूट्रिशन विशेषज्ञों की एक टीम, लोगों को स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद करती है।
समारोह के दौरान डाइट क्लिनिक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक एवं मुख्य डाइटीशियन सेहरावत ने बताया कि सफलता हमेशा समय और समर्थन के साथ आती है। पिछले 12 वर्षो डाइट क्लिनिक के दौरान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वह व्यक्ति का दिल जीतने के लिए बहुत मेहनत की है।
उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक पर आने वाले उदयपुर के ग्राहकों पर हमें गर्व है। हम लोगों की हमारे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। आज के तेजी से बढ़ते जीवन में लोगों को उन के स्वास्थ्य के लिए भी कुछ समय बिताना चाहिए। लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए कि भविष्य में अस्वास्थ्य कर जीवनशैली प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है और खाने की आदतों और आहार में कुछ बदलाव जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। एक उचित स्थिर आहार ही इसका एक मात्र ईलाज है। डाइट क्लिनिक पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान प्रदान करता है जो घर पर आसान एवं प्राकर्तिक तरीकों से बनाये जा सकते हैं और लोगों को वजन कम करने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। राजीव सेहरावत ने कहा कि शरीर का वजन कम करना हम सभी का कर्तव्य है। केवल स्वस्थ शरीर के साथ ही हम जीवन का आनंद ले सकते हैं।.लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक देखकर बहुत खुशी होती है। लोगों का हमारें प्रति विश्वास बहुत मायने रखता है।
उदयपुर डाइट क्लिनिक की डाईटीशियन रिद्धिमा खमेसरा ने कहा कि डाइट क्लिनिक में हम हमारे ग्राहकों को न केवल एक प्रभावी वजन घटाने कार्यक्रम प्रदान करते है बल्कि उन्हें भोजन के साथ समझौता किए बिना एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली के बारे में मार्गदर्शन करते हैं। हम अपने ग्राहकों को अपने वनज घटाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें लगातार ध्यान केंद्रित करने में मदद करते हैं।
उन्होंने बताया कि भविष्य में हमारी लक्ष्य भी एक सरल और संतुलित आहार योजना के माध्यम से हमारे ग्राहकों को एक स्वस्थ और आरामदायक व जनहासिल कराने में मदद करना है। डाइट क्लिनिक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड क्लिनिक कि स्थापना 12 वर्ष पूर्व की गयी थी। अब डाइट क्लिनिक चेन के देशभर में 33 क्लीनिक है और शीघ्र ही भीलवाड़ा में एक डाइट क्लिनिक खोला जाएगा। डाइटक्लिनिक ने भारत और अन्य देशों से बड़ी संख्या में लोगों की अपने वजन घटाने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मदद की है। शुरुआत से ही डाइट क्लिनिक ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं और सफलता और प्रसिद्धि के मामले में आकाश तक पहुंच गये हैं।