नेशनल कूडो प्रतियोगिता आज से
उदयपुर। देश की प्रतिष्ठित मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप अक्षयकुमार नेशनल कूडो टुर्नामेन्ट-2017 में भाग लेने के लिये आज राज्य की 118 सदस्यीय कूडो टीम उदयपुर से मुबंई के लिये रवाना हुई। प्रतियोगिता 12 से 14 अक्टूबर तक मुबंई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगी।
राजस्थान कूडो के अध्यक्ष व 6 डिग्री ब्लैकबेल्ट रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि विभिन्न भार वर्गों में महिला-पुरूष केटेगरी में राजस्थान से 118 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि चेम्पियनशिप में 22 राज्यों के 5000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
राजस्थान टीम के कप्तान विपाश, टीम मेनेजर सेन्साए प्रीतम सेन, महिला टीम मैनेजर ज्योत्सना मेनारिया के नेतृत्व में टीम 11 अक्टूबर को उदयपुर मुख्यालय से रवाना होगी। महिला टीम का नेतृत्व देश की सबसे कम उम्र की कूडो ब्लैक बेल्ट राजनन्दिनी करेगी। उक्त नेशनल टूर्नामेन्ट में ऑफिसिएटिंग एवं जजिंग के लिये राजस्थान से 11 रेफरी का दल नेशनल काउन्सिलिंग में शामिल होगा, जिसका नेतृत्व राजकुमार मेनारिया करेंगे।