मंदिर पर भव्य विद्युत सज्जा
उदयपुर। कालकामाता मार्ग स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को मंदिर में अन्नकुट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि माता जी का भव्य श्रृंगार कर माताजी के सम्मुख लडडु, इमरती, बेसन चक्की, काजु कतली, चकली, नमकीन, पपडी, पापड, आदि विभिन्न तरह के 56 से अधिक पकवानों का प्रसाद धराया गया। पूरेे मंदिर परिसरे में विद्युत सज्जा की गई। दोपहर 3 बजे से ही भक्तों का दर्शनों के लिए आना शुरू हो गया। रात्रि 7.30 बजे महाआरती की गई। महिला मंडल की सदस्यों द्वारा माताजी के भजनों का गायन किया गया। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।