उदयपुर। विश्व में ख्यातिप्राप्त लेकसिटी में बढ़ते पर्यटन एवं फिल्मों की शूटिंग में होती वृद्धि को देखते हुए पिछले दो वर्ष से शहर में फिल्मसिटी संधर्ष सिमति की मांग को आज उस समय उम्मीद की किरण दिखाई दी जब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे इस सन्दर्भ में संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करने की बात कहीं।
समिति के प्रवक्ता दिनेश गोठवाल ने बताया कि समिति प्रमुख मुकेश माधवानी, भानूप्रतापसिंह धाबाई सहित अन्य सदस्यों ने ग्राम मेले के दौरान एक समारोह मंे भाग लेने आयी मुख्यमंत्री को शहर में फिल्मसिटी खोले जाने की मांग को लेकर दिये ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने उक्त प्रतिक्रिया दी।
माधवानी ने बताया कि शहर में मुख्यमंत्री द्वारा बिताये गये 300 मिनट उन्हें बताया गया कि फिल्मसिटी बनने के बाद प्रतिदिन 5 हजार लोगों रोजगार उत्पन्न होंगे साथ ही लेकसिटी को फिल्मसिटी के माध्यम से प्रतिवर्ष हर साल 500 करोड़ का राजस्व मिलेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य के राज्य मंत्री सुशील कटारा,संासद अर्जुन मीणा,कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी,उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी मौजूद थी।