उदयपुर। सेव लेपर्ड, सेव स्नेक, सेव फारेस्ट संरक्षण अभियान के तहत रविवार को वाइल्ड एडं स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटीए प्रोटेक्ट लेपर्ड प्रोजेक्ट, स्नेक फैक्ट मिशन के संस्थापक फाउंडर पदम सिंह राठौड़ भारत यात्रा पर रवाना हुए।
सांसद अर्जुन लाल मीणा और जिला वन अधिकारी ओपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस बार पदम सिंह राठौर के साथ वाइल्ड एंड नेचर रेस्क्यू सोसाइटी के जमना दास भी प्रतिनिधि के तौर पर साथ गये।
पर्यावरण प्रेमी और भाजपा नेता तुषार मेहता ने बताया कि राठौड़ तेदुए, साँप और वन्यजीवो को बचाने के लिए पहले भी 2 बार भारत यात्रा एवं एक बार राजस्थान यात्रा कर चुके हैं। इस अवसर पर अशोक जैन, सुरेश, मंडल महामंत्री सुधीर कुमावत, महेंद्र भगोरा, रवि चतुर्वेदी, योगेश वैष्णव, गोपाल सोनी, सोहनसिंह सांखला, विनोद कुमावत, विक्रम सालवी, प्रवीण सिंह, अरविंदसिंह नरेश, महेंद्र, हितेश आदि मौजूद थे।